फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में आए जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। एसआईआर के सवाल पर कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है। शनिवार शाम छह बजे कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई। जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भाजपा के प्रतिनिधियों से काफी देर तक चर्चा करते हुए मंथन किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि बिहार में किसी ने एसआईआर का विरोध नहीं किया लेकिन विपक्ष ने लगातार विरोध किया। जनता ने भरोसा जताया और बिहार में जीत दर्ज की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार एसआईआर को लेकर यूपी में भ्रम फैलाया जा रहा है। सन 2027 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मुंगेरील...