मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में गुरुवार को बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि आकाश कुमार पाल जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। गुरुवार को हुई बैठक में एसआईआर प्रवासी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया, कि चुनाव आयोग के द्वारा यह कार्य 2003 के बाद कराया जा रहा है। जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व बूथ लेवल एजेंट की जिम्मेदारी है। बूथ पर प्रत्येक वोट का सत्यापन करना सुनिश्चित करे, कोई भी ठीक मतदाता वोटर सूची में शामिल होने से न रह जाए,सभी को सक्रिय भूमिका निभाते हुए जो समय वृद्धि मिली है उसका उपयोग करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएलसी परमेश्वरलाल सैनी, मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, चेयरमैन रघुराज यादव, ऋषिपाल सिंह, चंद्रपाल सैनी, सुरेश सैनी, विश्वास यादव,बाबूराम लोधी, मुकुल ...