मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- वोटर लिस्ट के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक गुरुवार को लक्ष्य फार्म, रामूवाला गणेश में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने बीएलओ और भाजपा के बीएलए, बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर संयोजकों के साथ विभिन्न बूथों की स्थिति की जानकारी ली। पूर्व जिलाध्यक्ष ने बैठक में विदेश में रहने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि विशेष गहन परीक्षण अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल अधिकारियों को हर संभव सहयोग देना चाहिए, ताकि मतदाता सूची शुद्ध,पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाई जा सके। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार चौहान, धर्मेंद्र कुमार पाल, जितेंद्...