आजमगढ़, नवम्बर 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर गणना प्रपत्र भरने को लेकर मतदाताओं के समक्ष आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए रविवार को सभी मतदेय स्थलों (बूथ) पर विशेष कैंप लगाये गए थे। पहले दिन ही कैंप में आए ढाई लाख मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर जमा कराया गया। अब तक जिले में 8 लाख 80 हजार गणना प्रपत्र जमा हो चुके हैं। भरे हुए गणना प्रपत्रों को बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन भी कर लिया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले के सभी 10 विधानसभा में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए लगाए गए 3869 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के माध्यम से चार नवंबर से घर-घर मतदाताओं को दो प्रति में गणना प्रपत्र वितरित किये जा रहे हैं। मतदाता द्वारा गणन...