कोडरमा, दिसम्बर 30 -- चंदवारा। चंदवारा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसआईआर को लेकर बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ सोमवार को एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान वोटर की जांच करते हुए डिलिट करने का निर्देश दिया गया। वैसे वोटर जिनका किसी कारणवश गलत से दूसरे जगह मैप हो गया है, उस बीएलओ से संपर्क कर सही रूप से मैप करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ बालेश्वर यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर विनेश कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...