एटा, नवम्बर 10 -- तहसील सभागार में एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में एसआईआर को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पर जानकारी दी। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे पूर्ण जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ किया जाए। बीएलओ की हर संभव मदद करें तथा घर-घर जाकर पात्र नागरिकों के मतदाता फॉर्म भरवाने में सहयोग करें। किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाना चाहिए। प्...