लखनऊ, नवम्बर 27 -- नगराम के सलेमपुर अचाका गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। यहां की बीएलओ शिक्षा मित्र अंजना उर्फ सोनी से ग्रामीणों की बहस होने लगी। प्रभारी प्रधानाध्यापक भास्कर चंद्र मिश्रा और शिक्षिका नीलम मिश्रा बीचबचाव के लिए आगे आए तो उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बीएलओ की शिकायत पर एसडीएम ने नगराम थानाध्यक्ष को फोन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। दोपहर करीब एक बजे सलेमपुर अचाका गांव के देशराज और रामदीन कुछ महिलाओं के साथ स्कूल पहुंचे। आरोप है कि यह लोग वहां मौजूद बीएलओ शिक्षामित्र अंजना उर्फ सोनी से एसआईआर फॉर्म को लेकर बहस करने लगे...