कोडरमा, नवम्बर 4 -- चंदवारा। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसआईआर(विशेष ग्रहण पुनरीक्षण) कार्य के तहत ऑनलाईन मतदाताओं का उनके पैतृक के साथ मैपिंग कार्य करने के लेकर बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया गया। इसमें बीएलओ, सुपरवाइजर व प्रतिनियुक्त शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण में बताया गया कि जो मतदाता बहुएं हैं, उनके मायके के माता-पिता के नाम वर्ष 2003 के मतदाता सूची की विवरणी उपलब्ध कराये जाने के बाद उनका नाम ऑनलाईन मैपिंग करेंगे। मौके पर दिलीप बर्णवाल, ट्रेनर संजय कुमार सुमन, बीपीआरओ बालेश्वर यादव, बिनेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...