आजमगढ़, नवम्बर 27 -- आजमगढ़, संवाददाता। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे कम प्रगति वाले 12 से अधिक बूथों का गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपेक्षित सहयोग न मिलने की सूचना पर लेखपालों को चेतावनी दी। वे सर्वप्रथम बूथ संख्या 233 प्रावि जलालपुर जगनंदनपट्टी पहुंचे। जहां कम संख्या में फार्म का डिजिटाइजेशन मिला। बीएलओ ने बताया कि इंटरनेट की सुविधा नही हैं, सिगनल नहीं मिल पा रहा है। इस पर उन्होंने एईआरओ को निर्देश दिया कि ब्लाक में तत्काल वाईफाई लगाएं। उन्होंने कहा कि ब्लाक में तीन शिफ्ट में कमर्चारी लगाएं। निरीक्षण में कोई मैपिंग नहीं पाई गई। एईआरओ के द्वारा कोई अतिरिक्त सहायता नहीं की गई। इस पर डीएम ने एईआरओ को चेतावनी देते हुए ...