झांसी, नवम्बर 25 -- एसआईआर को लेकर आज जनपद भर के सभी बूथों पर बीएलओ बैठे और लोगों के फार्म भरवाने में मदद भी की। हालांकि जनपद के कईँ इलाकों में लोग वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में नाम ढूड़ते रहे और काफी परेशानी का सामना भी किया। हालांकि बीएलओ मदद में लगे रहे। जनपद भर में अभी 1601 बूथ है। चुनाव आयोग के निर्देश पर स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) का कार्य चल रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण में वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया पूरी हर हाल में आगामी 4 दिसम्बर तक करनी होगी। इसके लिए बीएलओ पर दवाब भी है और पूरी ताकत प्रशासन ने भी झोंक रखी है। हालांकि मंगलवार को कई स्थलों पर आम लोग अपने नाम ढूड़ने में ही परेशान रहे। बीएलओ भी देखते रहे। सूचियों का मिलान ऑनलाइन और ऑफलाइन भी किया गया।...