कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तिथि बढ़ने पर पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया दोपहिया वाहन पर सवार होकर बाबूपुरवा मंडल में गए। वहां की तंग गलियों में जाकर दौरा किया। वहां की जनता से अपील की है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने तिथि बढ़ा दी है। अब पात्र वोटर अपने मतदेय स्थल जाकर फार्म लें और उन्हें भरकर जमा कर दें। गणना प्रपत्र न भरने वालों के वोट कट जाएंगे। मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्या, पार्षद अशोक पाल रजनीश गर्ग, सतीश तिवारी, सोनू शर्मा ,अवनीश राजपूत भी अलग-अलग दोपहिया से साथ घूमे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...