फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- एसआईआर के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतिम दिन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ फील्ड में दौड़ते रहे। प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में जाकर बूथ की चेकिंग करते रहे। प्रशासन की पूरी कोशिश यही रही कि कोई मतदाता सत्यापन होने से छूट न जाए। बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले दिनों सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू कराया था। जिसकी अंतिम तिथि 11 दिसंबर घोषित कर दी गई थी। चुनाव आयोग के विशेष अभियान के अंतर्गत पूरा सरकारी अमला मतदाताओं की पुनरीक्षण कार्य में लगा हुआ था। चुनाव आयोग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम की अंतिम तिथि को लेकर गुरुवार को सुबह से ही गहमा गहमी शुरू हो गई। अभियान में लगाए गए बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में दौड़ गए। अवशेष मतदाताओं का सत्यापन करने में नाम न जुट गए इसके लिए घर-घर जाकर बीएलओ दिनभर मतदाताओं के ...