अररिया, अगस्त 11 -- जोकीहाट, (एस) गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रति आमलोगों को जागरूक बनाने के लिए कुल्हैया डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन(केडीओ) के सदस्यों मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत शनिवार को प्रखंड के भंसिया पंचायत के भंसिया चौक स्थित आपदा भवन में शनिवार कुल्हैया डवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (केडीओ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी लोगों को जानकारी दी गई। मतदाता सूची पुनरीक्षण में मांगे जाने वाले दस्तावेज बीएलओ को सौंपने की बात कही गई। इसके साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण में लोगों को आ रहे कठिनाई का निदान करने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता केडीओ के जिला अध्यक्ष अशफाक आलम ने की। जबकि इसका संचालन शोएब आलम ने किया। इस मौके पर अलामखतुर, साकिब आलम, नौशाद आलम, शाफीउल होदा, काशिफ कमर आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे...