फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- कायमगंज। संवाददाता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के पितौरा स्थित आवास पर भेजे गए गणना प्रपत्रों में बताई गई विसंगति को गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी की ओर से की गई शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह को टीम के साथ मौके पर भेजकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। गुरुवार को एसडीएम ,निर्वाचन टीम और बीएलओ के साथ गांव के बूथ पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि नियम अनुसार गणना प्रपत्र की दो प्रतियां भेजी गई थीं। मतदाता सूची में पुराने नंबर और ऑनलाइन अद्यतन सूची में अंतर को लेकर उठाई गई आपत्ति पर भी तुरंत समाधान किया गया। एसडीएम ने बताया कि अब गणना प्रपत्रों का सत्यापन बीएलओ और ऑनलाइन सूची, दोनों के आधार पर किया जा रहा है ताकि किसी भी प्...