सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद की अध्यक्षता में हुई। इसमें जनपद में प्रारंभ हुए एसआईआर कार्य की निगरानी के लिए सभी बूथों पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने व बूथ कमेटियों के गठन पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना ही हमारी प्राथमिकता है। प्रत्येक बूथ पर बीएलए की नियुक्ति और बूथ कमेटियों के गठन से संगठन की जड़ों को और मज़बूती मिलेगी। सभी पदाधिकारी टीम भावना से कार्य करें ताकि आगामी चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कांग्रेसजनों से कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की निगरानी करें और अपने बूथ पर सभी मतदाताओं का नाम शामिल कराएं। बोगस वोटों को मतदाता...