शामली, नवम्बर 24 -- कैराना एवं थानाभवन विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के एसआईआर कोर्डिनेटर और पदाधिकारियों ने सोमवार को देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन को सौंपा। ज्ञापन में एसआईआर प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने की मांग की गई है। कांग्रेसी पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा लागू की जा रही एसआईआर प्रक्रिया जटिल, पक्षपाती तथा आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर की वर्तमान व्यवस्था को लेकर लोगों में वोट चोरी और चुनावी अनियमितताओं को लेकर निराशा तथा आक्रोश व्याप्त है। विशेषकर दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग अपने मताधिकार से वंचित होने का खतरा महसूस कर रहे हैं।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि एसआईआर लागू होने के बाद क...