सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- बिस्कोहर। इटवा विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत एसडीएम इटवा कुणाल ने बिस्कोहर क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। बीएलओ से फॉर्म वितरण और संकलन की स्थिति की जानकारी ली। सभी प्रपत्र समय से भरवाकर जमा कराएं। उन्होंने मतदाताओं से संवाद करते हुए सभी से अपील की कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान सूची से वंचित न रहे। इस मौके पर सुपरवाइजर सच्चिदानंद मिश्र समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...