मैनपुरी, नवम्बर 19 -- तहसील सभागार में एसडीएम प्रसून कश्यप की अध्यक्षता में एसआईआर के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीएलओ व लेखपालों ने भाग लिया। बैठक में तहसीलदार कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार संदीप कुमार व बीईओ जमील अहमद आदि मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम ने कहा कि बीएलओ अपने क्षेत्र में गणना प्रपत्रों का वितरण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। जिसके बाद सुपरवाइजर अपनी टीम के साथ प्रत्येक परिवार से प्रपत्र समय पर जमा कराएं। प्रपत्र जमा करते समय सभी विवरणों की बारीकी से जांच की जाए, जिससे कोई कॉलम खाली न रह जाए। टीमें हर मतदाता से सीधे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और जानकारी को बीएलओ ऐप पर अपलोड करेंगे। उन्होंन...