कौशाम्बी, जनवरी 19 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा क्षेत्र 252-मंझनपुर (अजा) में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत प्रकाशित आलेख मतदाता नामावलियों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसे लेकर सोमवार को एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा ने सभी बीएलओ को जरूरी निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित की गई दो तिथियां बीत गई हैं। अब 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को विशेष अभियान दिवसों पर सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावे-आपत्तियां प्राप्त करें। जिन बूथों की नोटिसें प्राप्त हो चुकी हैं, उन्हें समय से प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नामित सभी एईआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के ...