फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- शिकोहाबाद तहसील के सभागार में एसआईआर की प्रक्रिया की प्रगति के संबंध में ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर, 25 प्रतिशत से कम मैपिंग वाले बीएलओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम विकल्प ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि अगर अगले दो दिन में मैपिंग का कार्य पचास प्रतिशत से कम रहा तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिन बीएलओ द्वारा अभी भी एसईआर के कार्य में कोई प्रगति नहीं की है उन पर विधिक कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। बीएलओ विनीता, रूपम, मनोरमा, मंजू देवी, गीतांजलि, निर्मला सहित 23 बीएलओ को अंतिम चेतावनी के साथ कारवाही की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...