कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- बीएलओ व अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश फोटो- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कार्यालय कौशाम्बी में गुरुवार को उपजिलाधिकारी मंझनपुर एसपी वर्मा ने बीएलओ, सहायक विकास अधिकारियों और सीएचसी अधीक्षक के साथ एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में एसडीएम ने सभी बीएलओ व सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची से डबल नाम, मृतक व्यक्तियों के नाम, विवाह उपरांत स्थानांतरित महिलाओं के नाम सत्यापन के आधार पर हटाना सुनिश्चित करें। महिला मतदाताओं को पिता पक्ष से प्राप्त साक्ष्य अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कराने के बाद ही नाम संशोधन/हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाए। बैठक के बाद उपजिलाधिकारी ने यमुना की तराई क्षेत्र स्थित भखंदा गांव का निरीक्षण भी किय...