मऊ, नवम्बर 11 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में रविवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि एसआईआर के कार्य किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने सेक्टर के बीएलओ के कार्य की दैनिक निगरानी करें और यदि किसी क्षेत्र में समस्या हो तो तत्काल तहसील प्रशासन को सूचित करें। एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चार दिसम्बर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है। इसके तहत मृतक, डुप्लिकेट और अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे, साथ ही नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। एसडीएम ने...