अमरोहा, दिसम्बर 1 -- मंडी धनौरा। एसआईआर को लेकर एसडीएम ने नगरपालिका सभागार में व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सहयोग की अपील की। रविवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव ने एसआईआर को लेकर व्यपारियों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे एसआईआर अभियान में प्रत्येक व्यापारी व नागरिक का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दो दिसंबर से पहले सभी लोग सर्वे फार्म भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि समय से फीडिंग की प्रक्रिया पूरी हो सके। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि सर्वे कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए नगर पालिका प्रशासन हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करा रहा है व व्यापारियों से भी अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारीपूर्वक सहयोग करें एसडीएम ने नगर पालिका परिसर में चल र...