अमरोहा, नवम्बर 29 -- अमरोहा। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन पार्टी पदाधिकारियों ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों और समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष साजिद अली चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फार्म भरने के लिए एक माह और समय सीमा बढ़ाई जाए। बहुत से मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में मतदान किया था लेकिन उनके फार्म नहीं आए हैं, उनकी समस्या का समाधान निश्चित करें। बहुत से ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन उनका एसआईआर फॉर्म उपलब्ध नहीं हो पाया है, उनके लिए फॉर्म उपलब्ध कराए जाएं। पति-पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में...