कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। दिल्ली इंदिरा भवन में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शिरकत की। जिसमें महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, विधायक सुहेल अंसारी व प्रतिभा अटल पाल आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी के प्रमुख नेताओं संग बैठक की। पदाधिकारियों को एसआईआर के मामले में अति संवेदनशील रहते हुए प्राथमिकता से हर बूथ की निगरानी और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने नेतृत्व को आश्वस्त किया कि शहर में एसआईआर के नाम पर कोई वोट कटौती नहीं होने देंगे। हर बूथ पर सतर्कता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यों की प्रशंसा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...