प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर को लेकर प्रयागराज में अल्पसंख्यक समाज में बढ़ती चिंता और शिकायतों के बीच सांसद उज्जवल रमण सिंह ने मंगलवार को नैनी के चकदौंदी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बिना उचित जागरूकता के इस प्रक्रिया को लागू कर देने से लोगों में भ्रम और डर की स्थिति बनी है। कई बीएलओ खुद इस प्रक्रिया की जानकारी ठीक से नहीं रखते, जिससे जनता का और ज्यादा नुकसान हो रहा है। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा के अनुसार, चकदौंदी में लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर फार्म लेना चाह रहे थे, लेकिन मौके पर कोई बीएलओ मौजूद नहीं था। स्थानीय लोग बेंच-कुर्सी लगाकर खुद ही सूची मिलान कर रहे थे। सांसद ने तत्काल एसडीएम करछना को फोन लगाया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद तहसीलदार से बात हुई। बातचीत में खुलासा हुआ कि उभा...