रांची, नवम्बर 27 -- रांची। अंजुमन इस्लामिया की ओर से एसआईआर को लेकर दो हेल्प डेस्क खोला जाएगा। अंजुमन के महासचिव डॉ तारिक ने बताया कि शनिवार से एसआईआर सेवा हेल्प डेस्क अंजुमन इस्लामिया कार्यालय में खोला जाएगा। इसमें दो एसआईआर सहायक व समन्वयक रहेंगे। दोनों लोगों को सहायता प्रदान करेंगे। उपाध्यक्ष सदर मो नौशाद ने कहा कि अवाम की खिदमत के लिए अंजुमन हमेशा खड़ा रहता है। सदस्य अयूब राजा खान ने कहा कि एसआईआर को गंभीरता से लेना और लोगों को अपना बूथ और 2003 की सूची में नाम खोजने में मदद करना बहुत महत्वपूर्ण है। अंजुमन की ओर से दो हेल्प लाइन नंबर 7070393065, 6205433192 जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...