फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) के जिले में कुल 19,37, 007 मतदाताओं के सापेक्ष मात्र 47.88 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म भरे जा सके हैं। जिले की सभी छह विधान सभाओं में खागा विधान सभा अव्वल चल रही है। जबकि सबसे फिसड्डी अयाह-शाह विधान सभा है। अभियान के सात दिन शेष होने के बाद भी शहर के कई मोहल्लों में एसआईआर फार्म तक मतदाताओं के पास नहीं पहुंचे हैं। वहीं 52 प्रतिशत कार्य पूरा कराना भी प्रशासन के लिए चुनौती भरा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य समयबद्ध है। इस अभियान के तहत बीती चार नवंबर से आगामी चार दिसंबर के मध्य बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने थे। इस एक माह की अवधि में बीएलओ को प्रत्यके मतदाता के घर पर चार बार जाना था। लेकिन शहर के श्य...