सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) के तहत बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) को घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर गणना प्रपत्र भरवाने का काम करने का दायित्व सौंपा गया है। यह पूरा कार्यक्रम आगामी सात फरवरी 2026 तक चलेगा। फिलहाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में सभी बीएलओ आगामी चार दिसंबर तक घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से मिलकर गणना प्रपत्र भरवाना है। लेकिन इस अभियान के तहत जहां कुछ बीएलओ घर-घर पहुंच रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं, जो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी ठीक से नहीं कर रहे। अलबत्ता अधिकारियों के निर्देश की नाफरमानी भी कर रहे हैं। ऐसे ही कई बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य समयबद्ध है। इस अभियान के तहत बीती चार नवंबर...