फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने एसआईआर के लिए नियुक्त किए गए ब्लाक प्रहरियों से अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को निर्देश दिए। पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव और पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खां को महानगर क्षेत्र का प्रहरी घोषित किया। जबकि जिला संगठन ने पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिददीकी को उपाध्यक्ष घोषित किया। इस दौरान रामपाल सिंह, अखिल कठेरिया, इलियास मंसूरी, अरविंद पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...