फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 5 -- फर्रुखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्र वितरण और संकलन का काम शुरू कर दिया गया है। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ छुट्टी के दिन भी डोर टू डोर मतदाताओं के दरवाजे पर पहुंचे। मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण करने के साथ ही उसका संकलन भी कराया गया। इस अभियान पर आयोग की विशेष नजर है। इस वजह से अफसरों ने भी जगह जगह पहंुचकर बीएलओ की ओर से गणना प्रपत्र वितरण के कार्य का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...