अमरोहा, नवम्बर 6 -- अमरोहा, संवाददाता। पैगाम-ए-अमन कमेटी अमरोहा के संयोजन में मोहल्ला कोट स्थित मंसूर अहमद एडवोकेट के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए मशहूर आलिमेदीन व जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हर मुसलमान जरुरी दस्तावेज देकर मतदाता सूची में अपने नाम जरूर दुरुस्त कराएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपील भी की। कमेटी पदाधिकारियों ने मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी का इस्तकबाल किया। इस दौरान अध्यक्ष हाजी खुर्शीद अनवर, चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट, मुफ्ती हमजा अब्बासी, डा.सिराजुद्दीन हाशमी, मास्टर असलम उस्मानी, सैय्यद महबूब हु...