सीतापुर, नवम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर गुरुवार को मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव व संचालन प्रदीप सिंह पन्नू ने किया। बैठक में एसआईआर का मुददा उठाया गया। ऐसे में सभी विधानसभा अध्यक्षों को ये निर्देश दिये गये कि बीएलओ द्वारा जो गणना पत्र वितरित किया जा रहा है, उनको भरवाकर जमा करवाने का काम करें। प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ अपने और अन्य बूथों पर भी एसआईआर पुनरीक्षण पर नजर बनाये रखें। अपने सभी वोटरों का गणना पत्र भरवाने का काम करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी पार्टी की मासिक बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहता है, तो उसे कारण बताओ नोटिस देकर उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रदेश नेतृत्व से संस्तुति की जाएगी। जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल स...