बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम यानी एसआईआर का काम अभी आधा ही हुआ है और मतदाता सूची में करीब सात हजार मतदाता ऐसे मिले हैं, जो इस दुनिया में नहीं हैं और उनका नाम मतदाता सूची में चल रहा था। अभी मृतकों की संख्या सर्वे पूरा होने पर और बढ़ेगी। फार्मों को लगातार बीएलओ द्वारा भरवाए जाने और आन लाइन डाटा किए जाने के बाद यह स्थिति सामने आई है। डीएम ने तेजी से सभी तहसीलों में एसआईआर का काम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं तहसीलों में एसडीएम को भी अपनी टीमों को तेजी से काम कराने के लिए कहा जा रहा है। अधिकारियों की मानें, तो अभी तक के सर्वे में बीएलओ को करीब सात हजार मतदाता जिलेभर में ऐसे मिले हैं, जो इस दुनियों में नहीं हैं। यानी उनकी मौत हो चुकी है और मतदाता सूची में उनका नाम चल रहा था। अब ऐसे मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से का...