उरई, नवम्बर 24 -- उरई। एसआईआर पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज नाराजगी जाहिर की। इसमें सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता पर एसआईआर जबरन थोपे जाने का आरोप लगाया। पार्टी के लोगों ने इसे सरल और पारदर्शी बनाने की मांग उठाई है। कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर व पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष दुलीचंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, अयूब चंद्र, श्याम सुंदर, मुन्ना मंसूरी, मैराज खान, आदित्य कुमार, असगरी बेगम, आशीष बुंदेला आदि सोमवार को कलक्टे्रट पहुंचे और एसआईआर की त्रुटियों को दूर किए जाने की मांग की गई। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया। इसमें कहा गया कि सत्तापक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए आम जनता पर जबरन एसआईआर प्रक्रिया को थोपा जा रहा है।...