मुंगेर, अगस्त 31 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देशव्यापी विरोध कार्यक्रम के अंतर्गत संग्रामपुर मोड़ से प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोग मतदान का अधिकार छीनना बंद करो, गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीब जनता को तंग करना नहीं चलेगा, मतदाता सूची से 65 लाख लोगों का नाम क्यों हटाया गया, चुनाव आयोग जवाब दो आदि नारे लगा रहे थे। महावीर चौक पुहंुचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गई। एसयू सीआई के जिला सचिव कृष्णदेव शाह ने कहा के मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर 65 लाख लोगों का नाम हटा दिया गया। इन सभी को वोट देने के अधिाकार से वंचिचत करने की साजिश है। सभा को भारत मंडल, नारायण यादव, सुधीर यादव, संतोष कुमार दास, उत्तम दास, गंगा मंडल, सुशीला देवी, विश्वनाथ म...