चंदौली, नवम्बर 8 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से तहसील प्रशासन ने शुरू कर दिया गया है। एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी ने गणना प्रपत्र वितरण किया। बीते 4 नवंबर से एसआईआर कार्य शुरू है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करके मतदाता सूची का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। सकलडीहा विधान सभा में सकलडीहा और चहनिया विकास खंड में कुल 3 लाख 43 हजार 526 मतदाता है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तहसील परिसर में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके एसआईआर की जानकारी दे दिया है। बताया कि बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक घरों के मतदाताओं का ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरा जायेगा। जहां कोई नहीं मिलने पर बीए...