औरैया, जनवरी 20 -- औरैया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के एसआईआर के तहत रोल प्रेक्षक आयुक्त झांसी मंडल झांसी द्वारा 27 जनवरी को जिले का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोल प्रेक्षक दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार ककोर में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण और भ्रमण किया जाएगा। रोल प्रेक्षक आयुक्त झांसी मंडल झांसी का सीयूजी नंबर 9454417501 जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...