कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने रविवार को नवीन मार्केट कार्यालय में एसआईआर के संबंध में बैठक की। वोट चोरी रोकने के लिए वोट रक्षक नियुक्त किए और संगठन का विस्तार किया। मुख्य अतिथि सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद रहे। इसमें कहा गया कि एसआईआर में अपने-अपने बूथ पर वोटर को मतदाता सूची से जोड़ने का काम करना होगा और किसी भी सही वोटर को लिस्ट से कटने से रोकना होगा। ऐसा होने पर युवजन सभा के पदाधिकारी बीएलए के साथ उसके घर जाकर समस्या का निदान कराएंगे और साक्ष्यों का वीडियो बनाएंगे। इस दौरान विनोद यादव, संदीप पांडेय, धीरू पटेल, पवन कनौजिया, संगीता कुमारी, पुष्पेंद्र पाल, ब्रजेश कुमार को संगठन में जगह दी गई। बैठक में रोहित राजपूत, केशव यादव, आलेख सिंह, गौतम निगम, मोहम्मद कासिद मौजूद रहे।

हिंदी...