रांची, अक्टूबर 14 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के पूर्व तैयारियों में वर्तमान मतदाता सूची से 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग की प्रक्रिया में त्रुटि रहित कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की मैपिंग के क्रम में वैसे मतदाता जिनका 2003 की मतदाता सूची में नाम है, उन्हें इन्यूम्यूरेशन फॉर्म हस्तगत करते समय बीएलओ द्वारा पुरानी मतदाता सूची में दर्ज मतदाता का विवरण उपलब्ध करा दिया जाए, इसके लिए व्यवस्था को सुदृढ़ कर लें। वैसे मतदाता जिनका नाम 2003 में अन्य राज्य की मतदाता सूची में है, वे अपना विवरण संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस हेतु भी मतदाताओं को जागरूक करें। के. रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन से सभी ज...