प्रयागराज, नवम्बर 22 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए विशेष महाभियान रविवार को जिले के 4713 बूथों पर चलेगा। अगर अब तक आपने एसआईआर के लिए मिले प्रपत्र को किसी संदेहवश नहीं भरा है तो रविवार को अवसर है। आपको आपके बूथ पर बीएलओ भी मिलेंगे और उनके साथ सहायक भी होंगे। उनका नेतृत्व करने के लिए सभी बूथों पर कुछ-कुछ समय के लिए अधिकारी भी जाएंगे। आप उनसे मिलकर अपनी शंका का समाधान कर प्रपत्र जमा कर सकते हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंडल के सभी जिलों के अफसरों के साथ बैठक की और इसके निर्देश दिए। प्रपत्र जमा न कर पाने वाले लोगों की पहली समस्या है कि बीएलओ नहीं मिल रहे हैं। दूसरी बीएलओ फोन नहीं उठा रहे हैं। तीसरी उनके पास 2003 की मतदाता सूची नहीं है। ऐसी कोई भी समस्या अगर आपको भी है...