जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में तेजी आई है। अब तक कराए कए कार्य की बदौलत करीब 46.29 फीसदी गणनापत्रों का डिजिटाइजेशन हो चुका है। बाकी के लिए भी तेजी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को बीएलए से समन्वय बनाकर काम करने और डिजिटाइजेश तेज करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की अद्यतन प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचन कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। बीएलओ को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादन के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वार...