रुद्रपुर, दिसम्बर 11 -- खटीमा, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित मतदाता विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) को लेकर गुरुवार को बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि एसआईआर अभियान की सफलता के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर समन्वय और संवाद स्थापित करेंगे। लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष शामिल हुए। सभी ने अपने-अपने दायित्वों और भूमिकाओं पर विस्तृत चर्चा की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से बीएलए बनने का अनुरोध भी किया गया। मुख्य वक्ता बीएलए अमित पांडे ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के मह...