आजमगढ़, नवम्बर 21 -- मार्टीनगंज। तहसीलदार मार्टीनगंज अंजू यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत गुरुवार को तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर, सोहोली, भादों, सुरहन समेत कई ग्राम पंचायतों के बूथों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से सहयोग करते हुए फार्म भरकर जमा करने की अपील की। दुबरा ग्राम पंचायत भवन के परिसर में बैठक कर मतदाताओं से कहा कि मतदाता गणना फार्म को जल्द से जल्द भरकर बीएलओ के यहां जमा करें। तहसील कार्यालय में एसआईआर संबंधित कार्यों में सहयोग के लिए हेल्प डेस्क खुला है। अगर फार्म के संबंध में कोई समस्या आती है तो तहसील पहुंचकर जानकारी ले सकते हैं। मतदाता कार्ड में फोटो एवं नाम में सुधार भी हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...