मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जारी आदेश में कहा है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कई जगह पर है, उसे कई जगह पर गणना प्रपत्र मिल सकता है। ऐसे व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्य सिर्फ एक गणना प्रपत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। एक व्यक्ति का नाम एक ही जगह पर होगा। एक से अधिक गणना प्रपत्र पर हस्ताक्षर करके जमा करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही एवं एक वर्ष की जेल की सजा हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...