पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- मतदाता सूची एसआईआर कार्यक्रम की निगरानी को लेकर कांग्रेस विधानसभाओं में सेक्टर प्रभारी नियुक्त करेगी। यहां पहुंचे कांग्रेस के पिथौरागढ़ प्रभारी महेश डसीला ने बताया कि हर बूथ पर बीएलए टू बनाने की प्रकिया जारी है,जल्द विधानसभा पिथौरागढ़ में सेक्टर प्रभारी बनाए जाएंगे। इसके बाद हर बूथ पर बीएलए की लिस्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा, जिससे 2027 के चुनाव में किसी भी तरीके से मतदाता लिस्ट में गड़बड़ी न हो सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि वर्तमान में बीएलए टू की नियुक्ति की जानी जरुरी है,जब हर बूथ में अपने बीएलए होंगे तो फिर एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान इस बात को ध्यान में रखा जा सकता है। वोटों की छटनी को लेकर भी ध्यान रखा जाएगा,बिहार में भाजपा सरकार ने एसआईआर के नाम पर मतदाताओं के नाम हटाने का का...