शामली, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश में शुरू होने जा रहे मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए कांग्रेस पार्टी ने शामली जनपद की कैराना और थानाभवन विधानसभा के लिए ओमप्रकाश शर्मा और रविंद्र आर्य को शामली विधानसभा के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। भारत निर्वाचन आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया शुरू की है जिसमें उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर शुरू होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा अपने बीएसओ नियुक्त किए हैं जो घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण करेंगे। इसके अलावा राजनीतिक दलों ने भी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपने कोर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व सहारनपुर शहर कोर्डिनेटर ओमप्रकाश को कैराना व थानाभवन विधानसभा के लिए एसआईआर कोर्डिनेटर नियुक्त गया है। ओमप्रकाश शर्मा ने बाबू खान को थ...