प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर समान्नित किया। एसडीएम ने गुरुवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। अभियान में शत प्रतिशत की सफलता के लिए मॉडल प्राइमरी स्कूल लालगंज के प्रधानाध्यापक व एसआईआर अभियान में बतौर सुपरवाइजर के साथ कार्य कर रहे तीन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं, अभियान को लेकर एसडीएम ने गुरुवार को लालगंज क्षेत्र के अझारा, शीतलमऊ, खालसा सादात, अमावां मतदेय स्थलों पर संचालित कार्रवाई का जायजा लिया। एसडीएम ने अभियान से जुड़े कार्मिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर मतदाता प्रपत्र को हर दशा में पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...