एटा, नवम्बर 5 -- एसआईआर को लेकर बुधवार को जिले भर में अभियान चलाया गया। इसमें बीएलओ के अलावा एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ ने मतदाताओं से वार्ता कर जानकारी दी। मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के बारे में भी बताया। अधिकारियों की ओर से मतदाताओं को जानकारी दी गई। डीएम प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र अलीगंज, एटा, मारहरा एवं जलेसर अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं। प्रत्येक मतदाता गणना प्रपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें, दोनों प्रतियों पर हस्ताक्षर करें और बीएलओ को उपलब्ध कराएं। गणना प्रपत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि, नाम संशोधन, स्थानांतरण अथवा नए मतदाता पंजीकरण से संबंधित आवश्यक जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने बताया है कि एक ...