अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़। मंडल के एसआईआर प्रभारी पूर्व विधायक रामप्रताप चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमकिता में एसआईआर कार्य शामिल है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एसआईआर से कोई छूटे नहीं, जो पात्र हैं, उनका फार्म भरा जाए। 16 दिसंबर को जब ड्राफ्ट आएगा, उसके बाद वोट बढ़ने, कटने और आपत्ति लगाने का समय होगा। अभी 11 दिसंबर से पहले हम सभी को घर-घर जाकर प्रयास करना है कि सभी लोगों का वोट बन जाए। जब सही वोट बढ़ेगा तो मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, जिसका उदाहरण बिहार है। सभी लोग अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इस कार्य को करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...